Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsWater Crisis Resolved at Kasturba Gandhi Girls School in Gomia

डीसी के निर्देश पर विद्यालय में चापाकल दुरुस्त

डीसी विजया जाधव के निर्देश पर गोमिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में खराब चापाकल की मरम्मत की गई। यह कदम छात्राओं को पेयजल की समस्या से बचाने के लिए उठाया गया है। डीसी ने खराब चापाकलों की मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 8 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
डीसी के निर्देश पर विद्यालय में चापाकल दुरुस्त

बेरमो, प्रतिनिधि। डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में खराब पड़े चापाकल को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा गुरुवार को दुरूस्त कर दिया गया ताकि छात्राओं को किसी तरह की पेयजल की कोई समस्या नहीं हो। जानकारी हो कि इस विद्यालय की वार्डन ने चापाकल खराब होने की जानकारी देते हुए मरम्मत करने का अनुरोध किया था। इधर, डीसी ने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खराब पड़े चापाकलों को दुरूस्त कराने को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने खराब चापाकल की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित टीम भेज मरम्मत करना सुनिश्चित करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें