Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोWater Crisis in Chas Domestic Connections Ignored for Business Use

चास नगर निगम: घरेलू कनेक्शनों में बड़े पैमाने पर हो रहा व्यवसाय

चास नगर निगम:घरेलू कनेक्शनों में बड़े पैमाने पर हो रहा व्यवसायचास नगर निगम:घरेलू कनेक्शनों में बड़े पैमाने पर हो रहा व्यवसायचास नगर निगम:घरेलू कनेक्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 16 Nov 2024 10:01 PM
share Share

चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना में घरेलू कनेक्शनों के जगह बडे पैमाने पर व्यवसाय कनेक्शन को लेकर क्षेत्र में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। घरेलू कनेक्शन का सर्विस सेंटर, होटल, विवाह हॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान जमकर इस्तेमाल कर रहे है। इससे निगम की भारी राजस्व क्षति के साथ वैध कनेक्शनों में पानी नहीं मिल पाने की शिकायत है। इसको लेकर लगातार वार्ड मोहल्लों में जलापूर्ति से पानी नहीं मिलने की शिकायत बनी हुई है। जबकि वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से प्रतिदिन मांग से अधिक पानी दी जा रही है। लेकिन गलत और फर्जी कनेक्शनों से क्षेत्र में समस्या बनी है। इसको लेकर निगम घरेलू कनेक्शनों पर जांच करेगी। साथ ही कनेक्शनों पर लगे मोटर आदि की शिकायतों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि गलत कनेक्शनों के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति से पानी नहीं मिलने की समस्या है। क्षेत्र में नियम विपरीत कनेक्शन मिलने पर जुर्माना के साथ कार्रवाई करेंगे।

5 हजार से अधिक बकाये पर कटेगा कनेक्शन

निगम की विशेष अभियान के तहत अब जल बिल वसूली किया जाएगा। इसमें पांच हजार से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन काटने की योजना है। कनेक्शन काटे जाने के बाद चालू करने को लेकर उपभोक्ता को जुर्माना के साथ बकाया जमा करना होगा। पूर्व के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा के जल विभाग में की सख्ती से निगम को नियमित जल बिल की प्राप्ति हो रही थी, लेकिन उनके तबादले के बाद जल बिल वसूली ठप पड़ गई है। साथ ही वैध कनेक्शनों से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठान, विवाह मंडप आदि में गलत कनेक्शनों से वैध कनेक्शनों में पानी नहीं पहुंचने का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें