जलापूर्ति कनेक्शनों पर मोटर लगा मिलने पर जुर्माना के साथ होगी कार्रवाई
जलापूर्ति कनेक्शनों पर मोटर लगा मिलने पर जुर्माना के साथ होगी कार्रवाई जलापूर्ति कनेक्शनों पर मोटर लगा मिलने पर जुर्माना के साथ होगी कार्रवाईजलापूर्ति
चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में वार्डवार जलापूर्ति कनेक्शनों का जांच होगा। इसको लेकर निगम की ओर से अब सख्ती होगी। मामलें को लेकर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने वार्डवार जांच का निर्देश दिया है। विस चुनाव बाद वार्डवार जांच होगा। इस बाबत अपर नगर आयुक्त ने बताया कि विस चुनाव बाद वार्डवार जल कनेक्शनों का जांच होगा। बकाया व गलत कनेक्शन व मोटर लगा मिलने पर जुर्माना के साथ कार्रवाई होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में दस हजार के अधिक कनेक्शन है। लेकिन निगम को मात्र 35 सौ कनेक्शनों से ही जल बिल मिल पाने की सूचना है। इसमें भी शहर के कई बडे होटल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि में कनेक्शन होने के बावजूद जल बिल नहीं मिलने की लगातार मामला प्रकाश में आता रहा है। इसको लेकर अब निगम प्रशासन की ओर से जल बिल वसूली को लेकर सख्ती शुरू की गई है। 25 नवंबर से वार्डवार जल बिल के अनुसार जांच की तैयारी है।
जल मीटर लगाने पर जोर
निगम की ओर से विशेष अभियान के तहत अब वैध कनेक्शनों पर जल मीटर लगाने पर जोर दिया जाएगा। ऐसे विगत तीन साल से अधिक समय से क्षेत्र में जल मीटर लगाने का कार्य जारी है। पूर्व के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने अवैध कनेक्शनों पर लगाम लगाने व जल उपभोक्ताओं को गलत बिल व कनेक्शनों पर मोटर लगाने की शिकायत को लेकर क्षेत्र में मीटर लगाने के कार्य को तेज किया था। लेकिन इनके तबादले के बाद कनेक्शनों पर एक साल बाद भी मीटर लगाने का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। इसको लेकर जलापूर्ति वैध कनेक्शनधारियों में काफी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।