Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोVoting Awareness Meeting in Fushro for 2024 Assembly Elections

मतदान केंद्रों में मुल सुविधाएं बहाल करने की दी जानकारी

फुसरो नगर परिषद ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्रों की सुविधाओं और वोटिंग प्रक्रिया पर बैठक की। इसमें मतदाता पहचान पत्र के विकल्प और विशेष सुविधाओं की जानकारी दी गई। वृद्धजनों और दिव्यांगजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 Oct 2024 01:28 AM
share Share

फुसरो, प्रतिनिधि। फुसरो नगर परिषद के द्वारा नगर प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को वोटिंग फोर मिंटिंग को लेकर बैठक की गई। विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तारित जानकारी दी गई। बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल, शौचालय व रैम्प की व्यवस्था होनी आवश्यक है। वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए पृथक कतार मतदान में प्राथमिकता शेड, कुर्सी एवं आवागम हेतु स्वयं सेवकों द्वारा व्हीलचेयर तथा आवागमन हेतु ऑटो की व्यवस्था वांछित है। महिलाओं को मतदाता पहचान पत्र आदि से संबंधित समस्यों के समाधान हेतु हेल्प लाइन नंबर 1950 तथा वोटर हेल्प लाइन व ई विजिल एप की जानकारी दी गई। उनसे यह भी अपील की गई कि बैठक में दी गई जानकारी अपने निकटतम परिचितों एवं जनमानस तक पहुंचाने या साझा करने हेतु प्रेरित की गई। बताया गया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र मतदान हेतु मान्य होगा जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस पासबुक, ड्राइविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कागजात, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र आदि। राजीव रंजन, निशांत कुमार, काजल कुमार, दिव्यांश कुमार, तपन अड्डी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें