Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोVoter Awareness Programs Initiated in Petarwar Ahead of 2024 Elections

मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर निकाली गई रैली

पेटरवार फोटो 03 स्वीप कार्यक्रम को लेकर निकाली गई रैलीमतदाताओं को जागरूक करने को लेकर निकाली गई रैलीमतदाताओं को जागरूक करने को लेकर निकाली गई रैलीमतदा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 18 Oct 2024 05:41 PM
share Share

पेटरवार, प्रतिनिधि। विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर पेटरवार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम की ओर से कई कार्यक्रम अंचल कार्यालय पेटरवार में आयोजित किया गया। मतदाताओं में जागरूकता लाने को लेकर शुक्रवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अंचल कार्यालय से एक रैली निकाली गई। यह रैली अंचल कार्यालय से निकल कर पेटरवार न्यू बस पड़ाव तक गई। इस रैली में पी डी एस डीलर, बी एल ओ, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, शिक्षक ओर स्वयं सहायता समूह के लोगों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात अंचल कार्यालय के सभागार में गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 13 पंचायतों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने पी डी एस डीलर, बी एल ओ , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, शिक्षक ओर स्वयं सहायता समूह के लोगों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर मतदाताओं के संबंध में जानकारी साझा की। इस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें