Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोVoter Awareness Program Held in Chas Inspiring Citizens for November 20 Elections

सफाईकर्मियों को मतदान को लेकर किया जागरूक

चास नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें निगमकर्मियों और सफाईकर्मियों ने भाग लिया। एसडीओ प्रांजल ढ़ांजा ने मतदान के महत्व पर जोर दिया और सभी को 20 नवंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 13 Nov 2024 12:59 AM
share Share

चास। चास नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निगमकर्मियों के साथ सफाईकर्मी शामिल रहे। मुख्य रूप से एसडीओ प्रांजल ढ़ांजा शामिल रही। उन्होंने सभी को मतदन करने को लेकर प्रेरित किया। कहा कि 20 नवंबर को बोकारो जिले में मतदान होना है। शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक नही है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सफाईकर्मी, श्रमिकों को मतदान के महत्व व लोकतंत्र के मजबूती को लेकर मतदान करने की महत्ता को बताया। साथ ही मतदान को लेकर दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा। अवसर पर निगम की सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी सहित अन्य शामिल रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें