डीवीसी व प्रखंड प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान
चंद्रपुरा में डीवीसी थर्मल प्रबंधन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया। केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। चुनाव आयोग ने 20 नवंबर को मतदान में भाग लेने की...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन ने बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया। यहां के डीवीसी कालोनी, रांगामाटी पंचायत में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के सौजन्य से मतदान पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। लोगों से अपील की गई कि 20 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के दिन सभी अपने घरों से निकलें और मतदान में भाग लें। सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, डा डीके पंाडेय, रवींद्र कुमार आदि ने वोटरों से वोट की अपील की। इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर चंद्रपुरा के सीओ नरेश कुमार वर्मा व बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने मंगलवार की देर शाम चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के दुगदा मार्केट व आसपास के इलाके में रात्रि चौपाल का आयोजन कर मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया। तथा सभी से 20 नवंबर के दिन होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।