Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोVoter Awareness Campaign Boosts Voting Percentage Ahead of Assembly Elections

गांव व शहर के मतदाताओं को किया गया जागरूक

बेरमो प्रशासन चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। नगर परिषद फुसरो ने कैंडल मार्च निकाला और सभी मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। गोमिया प्रखंड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 12 Nov 2024 12:37 AM
share Share

फुसरो/गोमिया, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने को लेकर बेरमो प्रशासन की ओर से तरह-तरह से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। हर हाल में मतदान फीसदी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

नगर परिषद फुसरो की ओर से सोमवार को कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का जागरूक होना काफी जरूरी है। इसलिए इस विधानसभा चुनाव में मतदाता सबसे पहले मतदान करने का काम करें। कहा कि बेरमो विधानसभा में आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। उस दिन मतदाता सबसे पहले मतदान करने का काम करें। कहा कि अपने मत के महत्व को समझें। एक-एक मत का अपना महत्व होता है। इस दौरान बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, समाजसेवी सह व्यवसायी संतोष श्रीवास्तव व सुशांत राइका सहित काफी लोग थे।

गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल के आदिम जनजाति बिरहोर डेरा गांव में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिरहोर परिवार की महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे। बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि आप अपना कीमती मत राष्ट्र के निर्माण में हर हाल में दान करें। साथ ही यह भी कहा आप स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं बिरहोर परिवार की महिलाओं ने बीडीओ व सीओ को पत्तों से बनी टोपी पहनाकर एवं जंगली फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। मुखिया ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया नरेश साव, रोजगार सेवक कपिल रविदास, आंगनबाड़ी सेविका दुलारी देवी, जल सहिया, सहायिका के अलावा अन्य ग्रामीण काफी संख्या में जुटे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें