Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsVillagers in Gomia Block Protest for Drinking Water as Promises Go Unfulfilled

पीने का पानी के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत स्थित गैरवाडीह गांव के ग्रामीण वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोग बार-बार सड़क जाम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अधिकारियों से केवल आश्वासन मिल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 8 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत स्थित गैरवाडीह गांव में स्थानीय ग्रामीण वर्षों से आज तक पीने के पानी के लिए परेशान हैं। आए दिन स्वच्छ पेयजल के लिए सड़क को जाम करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों को आज तक हर जगह से आश्वासन ही मिलता रहा है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि हमलोग पानी के लिए विकट समस्या से गुजर रहे हैं। बगल में सीसीएल है। संबंधित अधिकारी आश्वासन देते हैं कि पानी देंगे किंतु आज दो वर्षों से हमलोग इस समस्या से गुजर रहे हैं। महिलाएं आप बीती सुनाती हैं कि महीनों से पानी नहीं मिला है। घर में खाना बनाने के लिए हम लोग तरस रहे हैं। आखिर जाए भी तो कहां जाएं। मजबूरन हम गांव वाले सड़क जाम करने के लिए विवश है। जब तक पानी नहीं मिलेगा हम लोग सड़क पर उतरते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें