पीने का पानी के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत स्थित गैरवाडीह गांव के ग्रामीण वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोग बार-बार सड़क जाम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अधिकारियों से केवल आश्वासन मिल रहा...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत स्थित गैरवाडीह गांव में स्थानीय ग्रामीण वर्षों से आज तक पीने के पानी के लिए परेशान हैं। आए दिन स्वच्छ पेयजल के लिए सड़क को जाम करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों को आज तक हर जगह से आश्वासन ही मिलता रहा है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि हमलोग पानी के लिए विकट समस्या से गुजर रहे हैं। बगल में सीसीएल है। संबंधित अधिकारी आश्वासन देते हैं कि पानी देंगे किंतु आज दो वर्षों से हमलोग इस समस्या से गुजर रहे हैं। महिलाएं आप बीती सुनाती हैं कि महीनों से पानी नहीं मिला है। घर में खाना बनाने के लिए हम लोग तरस रहे हैं। आखिर जाए भी तो कहां जाएं। मजबूरन हम गांव वाले सड़क जाम करने के लिए विवश है। जब तक पानी नहीं मिलेगा हम लोग सड़क पर उतरते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।