Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोVillagers in Bokaro Face Ration Crisis as PDS Benefits Halted for a Month

दो विस्थापित गांव के लोगों को नहीं मिल रहा राशन : डॉ प्रकाश

दो विस्थापित गांव के लोगों को नहीं मिल रहा राशन-डॉ प्रकाशदो विस्थापित गांव के लोगों को नहीं मिल रहा राशन-डॉ प्रकाशदो विस्थापित गांव के लोगों को नहीं म

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 5 Sep 2024 12:16 AM
share Share

बोकारो शहर से सटे बेलडीह और तेलूडीह गांव के ग्रामीणों को विगत एक माह से सरकारी राशन(पीडीएस) का लाभ नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला मंडल की ओर से पीडीएस दुकान को दो माह पूर्व सरेंडर कर दिए जाने के बाद से उनका राशन मिलना भी बंद हो गया है। भारी संख्या में महिला और पुरूषों ने उक्त समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश सिंह को अवगत कराकर उन्हे जल्द ही मामले पर पहल करने की बात कही है। महिलाओं ने कहा अगस्त माह का राशन नहीं मिला है इस माह कहां से राशन मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष अत्यंत ही विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामले पर महिलाओं ने तत्काल उक्त राशन के लिए बगल के गांव धनगढ़ी में ट्रांस्फर करने की मांग की है। इस बाबत डॉ प्रकाश ने विभाग के मार्केटिंग ऑफिसर को तत्काल स्थिति से अवगत कराते हुए ग्रामीणों को अविलंब राशन देने को कहा है। उन्होंने कहा सरकार की ओर से दी जा रही राशन वितरण में पारदर्शिता रखा जाना चाहिए। एक माह से लोग विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहे है। लेकिन किसी ने राशन वितरण को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें