लेपो के ग्रामीणों ने सांसद को आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
लेपो के ग्रामीणों ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन फोर लेन सडक के नीचे 20 फीट चौड़ाई का पुल बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव का दो...
पेटरवार, प्रतिनिधि। भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन फोर लेन सडक के नीचे 20 फीट चौडाई का पुल दिलाने की मांग लेपो के ग्रामीणों ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से की है। ग्रामीणों ने पत्र की प्रति बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और भू अर्जन पदाधिकारी बोकारो को भी दी है। विदित हो कि अंडर पास रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को लिखे आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि लेपो गांव के बीचो बीच भारत माला परियोजना के तहत जैनामोड से ओरमांझी फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें हमलोगों का गांव दो भाग में बंट जा रहा है। कुछ लोग रोड के इस पार रहेगा और कुछ लोग रोड के उस पार रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि रोड के नीचे आर पार होने के लिए अंडर पास रास्ता यदि नहीं मिलता है तो हम सभी लोगों को गांव से बाहर निकलने तथा लेपो ग्राम वासियों का रास्ता बंद होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आवेदन में यह भी कहा गया कि इस रास्ता सारे गांवों के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा होती है। आवेदन में कहा गया कि बुढनगोडा, रकुवा, बुटगोडवा, दिगवार टोला, रजवार टोला एवं अंबा टोला के लोग इसी रास्ते से रजरप्पा मंदिर जाते है तथा ये सभी गांव के लोग इसी रास्ता से आना जाना करते है। लेपो मौजा के ग्रामीणों ने सडक के नीचे 20 फीट का एक पुल दिलाने की मांग सांसद से की है ताकि ग्रामीणों को गांव के बाहर आने जाने में सुविधा हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।