Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोVedanta ESL Steel Launches Cleanliness Campaign in Bokaro to Promote Sustainable Environment

स्वच्छता ही सेवा अभियान में चला सफाई और पौधारोपण अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान में चला सफाई और पौधारोपण अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान में चला सफाई और पौधारोपण अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान में चला सफाई औ

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 6 Oct 2024 12:50 AM
share Share

वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान पर विभिन्न पहल की है। इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर को शुरू हुआ जो स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें