रोज डे के साथ शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक, प्रपोज डे आठ फरवरी को
चित्र परिचय-23-नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर स्थित दुकान में सजा गुलाबरोज डे के साथ शुरु हुआ वेलैंटाईन वीक, प्रपोज डे आजरोज डे के साथ शुरु हुआ वेलैंटाईन वीक, प्रपोज डे आजरोज डे के साथ शुरु हुआ वेलैंटाईन...
रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन वीक यानी प्यार के दिनों की शुरुआत हो गई है। वेलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन को खास बनाने की तैयारी की गई है। शुक्रवार को पहले दिन रोज डे पर फूलों का बाजार गर्म रहा। शहर के सभी फूल विक्रेताओं ने सुंदर व आकर्षक गुलाब को सजाया था, जो शाम तक दुकानों से पूरी तरह खत्म हो चुका था। दुकान पर पहुंचे आलोक ने कहा कि रोज डे तब ही पूरा होता है जब हम किसी को अपने दिल की बात बिना कहे एक गुलाब के जरिए ही कर देते हैं। इसी लिए आज के दिन में चार चांद लगाने के लिए बाजार में तरह-तरह के गुलाब हैं। जिन्हें आप अपने लवर को दे सकते हैं।
15 से 50 रुपये तक बिके गुलाब : वैसे तो गुलाब के बहुत से रंग हैं, लेकिन रोज डे के दिन सबसे ज्यादा लाल गुलाब की ही मांग रही। किसी को गुलाब की कली तो किसी को खिला हुआ गुलाब पसंद आया। वैसे तो आम दिनों में गुलाब की कीमत 5 या 20 रुपये होती है, लेकिन रविवार को इनकी कीमत 10 - 60 रुपये है।
टेडी बियर व लव बर्ड्स की मांग : गिफ्ट्स की दुकानों पर आनेवाले ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद महकता व सजा हुआ हार्ट और गुलाब के फूल होते हैं। वहीं, युवतियों की पसंद टेडी बियर या लव बर्ड्स हैं। लोग दोस्ती के लिए कार्ड्स और फोटो फ्रेम को भी खासा पसंद कर रहे हैं। इस साल लाइटिंग कपल भी युवाओं में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
वेलेंटाइन वीक के खास दिन
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टैडी डे
11 फरवरी- प्रोमिस डे
12 फरवरी- किस डे
13 फरवरी- हग डे
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।