ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर फर्जीबाड़े में सेक्टर नौ से आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी कन्हैया भगत को गिरफ्तार किया है। उसने तीन लड़कों से 3.80 लाख रुपये की ठगी की थी। बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र देकर धोखा...
बोकारो, प्रतिनिधि। उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में आरोपी कन्हैया भगत को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे साथ ले गई। उत्तराखंड पिठौरीगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने नेटवर्क के साथ मिलकर ऋषिकेश एम्स में नौकरी लगने के नाम पर तीन लड़कों से रूपयो की ठगी की थी। इस संबंध में पिठौरीगढ़ के अलावे अन्य थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार आरोपी पर तीन लाख 80 हजार रुपए के ठगी का आरोप है। एम्स में नौकरी लगने के नाम पर बेरोजगार युवकों से संपर्क कर उनसे रूपयो की उगाही की गई थी। नियुक्ति पत्र भी दिया गया था, जब सूचक जॉइनिंग के लिए एम्स पहुंचे, तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला और ठगे जाने का एहसास हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।