Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsUttarakhand Police Arrests Kanhiya Bhagat for Job Scam at AIIMS Rishikesh

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर फर्जीबाड़े में सेक्टर नौ से आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी कन्हैया भगत को गिरफ्तार किया है। उसने तीन लड़कों से 3.80 लाख रुपये की ठगी की थी। बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र देकर धोखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 25 Sep 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में आरोपी कन्हैया भगत को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे साथ ले गई। उत्तराखंड पिठौरीगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने नेटवर्क के साथ मिलकर ऋषिकेश एम्स में नौकरी लगने के नाम पर तीन लड़कों से रूपयो की ठगी की थी। इस संबंध में पिठौरीगढ़ के अलावे अन्य थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार आरोपी पर तीन लाख 80 हजार रुपए के ठगी का आरोप है। एम्स में नौकरी लगने के नाम पर बेरोजगार युवकों से संपर्क कर उनसे रूपयो की उगाही की गई थी। नियुक्ति पत्र भी दिया गया था, जब सूचक जॉइनिंग के लिए एम्स पहुंचे, तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला और ठगे जाने का एहसास हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें