Utkal Day Celebration Odisha s Cultural Heritage Showcased in Bokaro उत्कल दिवस पर जगन्नाथ मंदिर में हुआ ओडिसी लोकनृत्य का आयोजन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsUtkal Day Celebration Odisha s Cultural Heritage Showcased in Bokaro

उत्कल दिवस पर जगन्नाथ मंदिर में हुआ ओडिसी लोकनृत्य का आयोजन

कटक के कलाकारों ने ओडिसी लोकनृत्य कर कार्यक्रम में समा बांधाउत्कल दिवस पर जगन्नाथ मंदिर में हुआ ओडिसी लोकनृत्य का आयोजनउत्कल दिवस पर जगन्नाथ मंदिर में

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 2 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
उत्कल दिवस पर जगन्नाथ मंदिर में हुआ ओडिसी लोकनृत्य का आयोजन

ओडिसा समाज की सांस्कृतिक संस्थान उत्कल सेवा समिति की ओर से सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को उत्कल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर बोकारो की जनता को ओडिसा की गौरवशाली विरासत से परिचित कराने का प्रयास किया गया। उत्कल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी समेत उत्कल सेवा समिति के अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। अतिथियों का स्वागत समिति के सचिव डा. यू मोहंती ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि बीके तिवारी ने कहा ओडिसा की जगन्नाथ संस्कृति समग्र भारत व विश्व में मानवता ,भाइचारा व धार्मिक समन्वय के विचार के लिए प्रसिद्ध है। पहली अप्रैल को ही ओडिसा राज्य की स्थापना की गई थी। क्योंकि उड़िसा राज्य का विभाजन 1 अप्रैल को ही हुआ था। भाषा के आधार पर देश के प्रथम राज्य के रूप में स्वतंत्र ओडिसा प्रदेश गठित हुआ। 1 अप्रैल को ही बोकारो जिला की भी स्थापना हुई थी व आज के दिन ही बोकारो स्टील प्लांट का नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है।

उत्कल दिवस पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन

उत्कल सेवा समिति की ओर से उत्कल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की संध्या में जगन्नाथ मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर कटक की इस अवसर पर ओड़िसा सरकार की ओर से प्रायोजित नृत्यज्योति डांस अकादमी कटक की कल्चरल ग्रुप के कलाकारों की ओर से आकर्षक ओडिशी व लोकनृत्य का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में समा बांधा। इसके अलावे बोकारो के कुछ उभरते कलाकारों ने भी लोकनृत्य प्रस्तूत किया। मौके पर बीएसएल के ईडी एस आर महापात्रा, जयश्री बनर्जी,एस रंगानी, सचिव डा. युके मोहंती, पीसी कर ,जीवन दास समेत अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।