Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsUnion Strike Scheduled for October 28 Against Management s Unilateral Decisions in Steel Industry

सेल व्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने ब्लास्ट फर्नेस में की सभा

चित्र परिचय:11: ब्लास्ट फर्नेस में सभा करते मोर्चा के सदस्य।सेल व्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने ब्लास्ट फर्नेस में की सभासेल व्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 23 Oct 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

सेल प्रबंधन की एकतरफा निर्णय लेने के खिलाफ 28 अक्टूबर की सेल व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने ब्लास्ट फर्नेस के रेस्ट रूम में मजदूरों की सभा की गई। सभा की अध्यक्षता ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारी परमानुज पाण्डेय ने की। इंटक के महामंत्री बीएन चौबे ने कहा सेल प्रबंधन सिर्फ और सिर्फ मनमानी कदम मजदूरों के हितों के खिलाफ उठा रही है। प्रबंधन का यह कदम न तो प्लांट हित में है और न ही मजदूरों के हित में है। एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह ने कहा आधा-अधूरा वेतन समझौता से मजदूरों को दिए गए नए वेतन में भी 39 माह का एरियर बकाया है। जिसपर प्रबंधन का अबतक कोई सीधा जवाब नहीं है। सेल प्रबंधन पूर्ण वेतन समझौता करना ही नहीं चाहती है। सेल मजदूरों का ग्रैच्युटी पर एकतरफा निर्णय लेकर सिलिंग लगाना घोर अन्यान्य है। एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा प्लांट का उत्पादन-उत्पादकता , मुनाफा मजदूरों के कठीन परिश्रम से लगातार बढ़ता जा रहा है। फिर भी सम्मान जनक बोनस मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सभी यूनियनों ने प्रबंधन की ओर से तय किया गया बोनस राशि को ठुकराते हुए 40,500 रूपए से ज्यादा बोनस मजदूरों को देने की मांग की। 28% पर्क्स एरियर के साथ नहीं दिया जा रहा है। ठेका मजदूरों को एडब्लूए के रूप में दी जाने वाली राशि को बेसिक पे में शामिल करने की मांग की। मेडिकल जांच के नाम पर छंटनी बंद करना होगा। इस बार प्रबंधन का कुछ भी चलने नहीं दिया जायगा। क्योंकि सभी यूनियन और मजदूर एक हैं। 28 अक्टूबर की हड़ताल को मजदूर एतिहासिक रूप से सफल बनायेंगे। सभा को इंटक के महामंत्री बी एन चौबे,एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह, बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार व सीटू के संगठन मंत्री आर के गोरांई ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें