Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोUmakant Rajak Seeks Blessings in Chandan Kiyari Promises Change for Poor and Farmers

चंदनकियारी की सेवा करने के लिए आशीर्वाद दें: उमाकांत 

चंदनकियारी के महागठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक ने गांव-गांव जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में बदलाव की लहर है और उन्होंने गरीबों, महिलाओं और किसानों का समर्थन मांगा। रजक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 18 Nov 2024 01:49 AM
share Share

चंदनकियारी। महागठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक ने चंदनकियारी विधान सभा के अलग अलग गांव में पहुंचकर तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर आशीर्वाद मांगा। रजक ने कहा कि चंदनकियारी में परिवर्तन की बयार बह रही है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सिलफोर ,चांपाटांड समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया। इसके साथ ही उन्नत चंदनकियारी के लिए जनता से समर्थन मांगा । कहा इसबार की चुनाव पूंजीपतियों की हितैषी और गरीब गुरबों के हितैषी के बीच है। भाजपा के साथ पूंजीपति की फौज खड़ी है तो गठबंधन के साथ मां ,बहनों के साथ साथ किसान ,बड़े बुजूर्गो ,दलित ,पिछडा आदि गरीब गुरबों का आशिर्वाद मांगा। कहा यहां सर्वजन का काम किया और निरंतर करेंगे। भाजपा की मंशा केवल राज्य के खनिज संपदा को लूटने की है। केंद्र के पास झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड अब तक यहां के भाजपाईयों ने क्यों नहीं दिला पाई। इस रकम से राज्य संब्बल होता। कहा विधायक अमर बाउरी 10 साल रहे ,लेकिन चास चंदनकियारी का ज्वलंत मुद्दा सर्वे सेटलमेंट की सुलझा नहीं सका। हमारे कार्यकाल में बना गोवाई नदी पुल का अब तक संपर्क पथ नही बना सका ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें