युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: उमाकांत
महागठबंधन के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने चंदनकियारी के सहारजौरी और बड़ाजौड़ पंचायतों में जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने 2009 में अपनी सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार युवाओं का मतदान...
चंदनकियारी। महागठबंधन के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने शुक्रवार को सहारजौरी व बड़ाजौड़ पंचायत के गांव-टोले में पहुंचकर चंदनकियारी का सेवक बनकर काम करने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर रजक ने कहा कि मुझे आप सबों ने 2009 में सेवा करने का अवसर दिया था जिसमें मैं अपने स्तर से दिन रात एक करके सेवा की। पुन: आपके पास आपका बेटा, आपका भाई, आपका मित्र आपसे सेवक के रूप में काम करने के लिए आशीर्वाद मांगने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, कृषि लोन माफी, स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण जैसे काम हुए हैं आगे मंईयां सम्मान दिसंबर से ढ़ाई हजार मिलेगा। वहीं उमाकांत रजक ने प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड युवा कांग्रेस सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा से मिलकर समर्थन की अपील की। रजक ने कहा कि इस बार का चुनाव का निर्णय युवा वर्ग ही करेगा। वर्तमान विधायक ने चंदनकियारी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देव ने कहा इस जन बल के आगे धन बल घुटना टेकेगी और झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशिष मंडल, मृंत्युजय शर्मा, प्रो जयप्रकाश माहथा, गोमेश सोरेन, बिरंची माहथा, मुखिया अजय कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया प्रेमचांद रजवार समेत अन्य ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।