Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTrilateral Talks After Death of Contract Worker Ganesh Nayak at E2E Energy Company

ठेका मजदूर की मौत, आश्रित को 25 लाख मिला मुआवजा

चंदनकियारी में ईएसएल वेदांता के ठेका श्रमिक गणेश नायक की मौत के बाद त्रिपक्षीय वार्ता हुई। सांसद ढुलू महतो की पहल पर पीड़ित परिवार को दो लाख का चेक दिया गया। 23 लाख अन्य लाभों के साथ 90 दिनों में दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 7 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
ठेका मजदूर की मौत, आश्रित को 25 लाख मिला मुआवजा

चंदनकियारी। ईएसएल वेदांता के बिजनेस पार्टनर ई टू ई ऊर्जा कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत गणेश नायक की मौत के मामले में कंपनी प्रबंधन, प्रशासन व आश्रितों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इस संबंध में धनबाद सांसद ढुलू महतो की पहल पर प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहयोग के रूप में दो लाख का चेक दिया गया। शेष 23 लाख 90 दिनों के अंदर देने पर सहमति बनी। इस बाबत भाजपा नेता सह पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने बताया कि कंपनी प्रबंधन व आश्रितों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि जिन्हें आश्रित नियोजित करने के लिए नामित करेंगे, उन्हें ठेका कंपनी में कार्यालय में नियोजित किया जाएगा। मृतक के आश्रित या कानूनी उत्तराधिकारी ई टू ऊर्जा कंपनी, ईएसएल वेदांता कंपनी के विरुद्ध किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं कराएगा। पीएफ, ग्रेच्युटी समेत अन्य सभी लाभ अधिकृत नामित आश्रित को मिलेगा।

क्या है घटना: रविवार को कसमार के दांतू निवासी गणेश नायक की ईएसएल वेदांता कंपनी के ई टू ई ऊर्जा कंपनी में ड्यूटी अवधि में तबीयत खराब होने के बाद ओएचसी ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और आश्रित के बीच वार्ता हुई जिसमें लिखित सहमति के उपरांत मामले का निष्पादन कर दिया गया। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने बताया कि बिजनेस पार्टनर (ई2ई) के साथ काम करने वाले गणेश नायक की प्रथम दृष्टया प्राकृतिक कारणों से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है, सहकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें