बेरमो वासियों ने समाजसेवी उदय शंकर सिन्हा को याद किया
बेरमो की गॉड इज वन संस्था के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि पर संडे बाजार में श्रद्धांजलि सभा और मोतियाबिंद व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। 140 लोगों की आंखों की जांच में 65 में...
जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो की वृहत सामाजिक संस्था गॉड इज वन के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि पर संडे बाजार में श्रद्धांजलि सभा तथा मोतियाबिंद व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। वहीं शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार, गॉड इज वन पब्लिक स्कूल संडे बाजार, चिल्ड्रन प्राइमरी स्कूल संडे बाजार, उउवि संडे बाजार, संत अन्ना उवि कुरपनिया, चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल कुरपनिया, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सन्डे बाजार के बच्चों में खेल सामग्री प्रदान किया गया। भजन भी हुए।
प्रधान कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य टीनू सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल, स्व सिन्हा की धर्मपत्नी नीता सिन्हा, डॉ आरोफिल शेख, डॉ मेहराव आदि ने संयुक्त रूप से किया। यहां 140 की जांच में 65 में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिनका ऑपरेशन 19 जनवरी को कथारा आंख अस्पताल में होगा।
पूर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय व गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि स्व सिन्हा ने संस्था के माध्यम से सामाजिक कार्यों की जिस लौ को जलाया था उसे उनके पुत्र विवेक सिन्हा ने बरकरार रखा है। एटक नेता सह जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो, भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन सिंह, डुमरी की आजसू प्रत्याशी रही यशोदा देवी व एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो सहित भाकपा नेता आफताब आलम खान, कैलाश ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। स्वागत संबोधन संस्था सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने किया। संचालन शिक्षक शिव प्रकाश पांडे ने किया।
भाजपा नेता विक्रम पांडेय, संतोष महतो, मुखिया सीमा महतो, टीपू महतो, कार्तिक महतो, किशोरी शर्मा, संतोष कुमार, अजय झा, अविनाश सिन्हा, मुकेश सिन्हा, सनी नायर, बबलू सिंह, विमल तालापात्रो, भरत प्रसाद सिन्हा, संजय लाला, धीरज सिन्हा, महेंद्र सिन्हा, अजीत वर्मा, गोपाली सिंह, ज्योति लाला, रवि शंकर सिन्हा, गोपाल नारायण सिन्हा, राणा रणधीर सिंह, रामपुकार राम, छोटू ,चना, मनीद्र पाल सिंह, गबरू, नीरज सिन्हा आदि काफी लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।