भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि
चित्र परिचय:28: डॉ राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते बीएसएल निदेशक प्रभारी।मुख्य खबर.भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद को दी गई
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मंगलवार को बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक सुरेश रंगानी ,राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक-प्रभारी राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी,अधिशासी निदेशक सी आर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात भवन के समीपस्थ स्व. डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस मौके पर कहा डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज व देश को आगे ले जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।