डीवीसी बोकारो थर्मल के अवकाश प्राप्त एमडी हेमंत कुमार का निधन
बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल के पूर्व एमडी डॉ हेमंत कुमार का निधन 70 वर्ष की आयु में पटना में हुआ। कोरोना काल में उनकी सेवाओं की सराहना की जाती है। वे गरीबों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और पिछले साल...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल के अवकाश प्राप्त प्रसिद्ध एमडी तथा स्थानीय लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य 70 वर्षीय डॉ हेमंत कुमार का निधन शुक्रवार को पटना स्थित मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में हो गया। कोरोना काल में उनकी मेडिकल सेवा को लोग आज भी याद कर उनकी सराहना करते नहीं थकते हैं। वे गरीबों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग खास कर ऊपरघाट के ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय थे। डीवीसी की आवास रेंट नीति के कारण डॉ कुमार पिछले साल 11 अक्टूबर को आवास जमाकर पटना शिफ्ट हो गये थे, बावजूद ऑनलाइन मेडिकल सेवा दे रहे थे। यहां से जाने के बाद भी उनके दिल में बोकारो थर्मल एवं यहां के लोग रचे बसे थे, जिसके कारण निर्णय लिया था कि 2 नवंबर को वे दोबारा बोकारो थर्मल लौट कर अपने दिन गुजारा करेंगे। हालांकि उनकी अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी। अपने पीछे पत्नी मनी कुमार, पुत्र तथा दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
बोकारो थर्मल हॉस्पिटल में डॉ एसके झा, डॉ संगीता रानी व डॉ संजय कुमार सहित सभी डॉक्टरों एवं कर्मियों ने शोक सभा किया। बीटीपीएस के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, चंद्रपुरा के वरीय जीएम आरपी साह, डॉ छाया कुमारी, डॉ आर द्विवेदी, प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी, बोकारो जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भरत यादव, भाकपा अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह, मोतीलाल महतो, डीवीसी के पूर्व सदस्य सचिव डॉ पीके मुखोपाध्याय, अशोक जैन, रविरंजन शर्मा, टीकाराज श्रेष्ठ, जोगेंद्र गिरि, विनोद साहू, मो शाहजहां, जानकी महतो, मुकेश कुमार आदि ने शोक जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।