पेटरवार मुखिया ने विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण
पेटरवार पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधा कुमारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर 30 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें आम,...

पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेटरवार पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय(बालक) परिसर में सोमवार को पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधा कुमारी की ओर से वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान आम, अमरूद, पपीता सहित इमरती पौधों का रोपण किया गया। सोमवार को विद्यालय परिसर में कुल 30 पौधों का रोपण किया गया। मुखिया ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार महतो से कहा कि किये गए वृक्षारोपण का सही तरीके से देखभाल करें ताकि आने वाले समय में वृक्ष फल के साथ- साथ गर्मी के मौसम में लोगों को छाया प्रदान कर सके।इस मौके पर संयोजिका छाया देवी, माता समिति के रीना देवी, रीता देवी, सजनी देवी सहित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार महतो, मो.हसनैन, नितुल कुमार दास, प्रशांत कुमार प्रसाद, गीता कुमारी, बेबी सरोज, मधु कुमारी सहित विद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।