जेएमएमएसवाई के 1 लाख 30 हजार लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहीं
जेएमएमएसवाई के 1 लाख 30 हजार लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहींजेएमएमएसवाई के 1 लाख 30 हजार लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहींजे

बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों के पेंशन प्रभारियों-कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, एलडीएम आबीद हुसैन, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के 01 लाख 30 हजार लाभुकों का बैंक अकाउंट (खाता) का आधार नंबर से लिंक नहीं है। उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंडों में शिविर लगाकर इस लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस कार्य में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर यह विशेष प्रशिक्षण सत्र रखा गया है। उन्होंने एनपीसीआइ में कैसे पता करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं, इसकी क्रमवार पूरी प्रक्रिया से पेंशन प्रभारियों एवं कंप्यूटर आपरेटरों को अवगत कराया गया। वेब ब्राइजर में लाग इन करके विस्तार से जानकारी दी। मौके पर एलडीएम ने पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन में चिन्हित मृत व अयोग्य लाभुकों के नाम को डाटा बेस से विलोपित करने के संबंध में भी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने शिविर का आयोजन कर इन कार्यों को टीम को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।