नव नियुक्त चौकीदारों को प्रशिक्षण
गोमिया के प्रखंड कार्यालय में नव नियुक्त चौकीदारों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीओ ए आलम ने चौकीदारों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में जानकारी दी। 14 चौकीदारों को विभिन्न...
गोमिया। प्रखंड कार्यालय में नव नियुक्त चौकीदारों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीओ ए आलम ने चौकीदारों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दी। कुल 14 चौकीदारों को विभिन्न थानों, प्रखंड, अंचल कार्यालय व अस्पतालों में पदस्थापित किया गया है। चौकीदारों को गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बलराम मुखी, सीडीपीओ गीता सोय व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोहर दास ने भी प्रशिक्षण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।