Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTragic Death of Young Man in ChandraPura Hit by Vande Bharat Express Train

वंदे भारत की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

चंद्रपुरा जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह हुई जब युवक ट्रेन के पास घूम रहा था। हादसे के कारण शव दो टुकड़ों में बंट गया। पुलिस ने शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 10 Jan 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से गुजर रही रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे पोल संख्या 16/40 के समीप घटी है। चलती ट्रेन से हादसा होने के कारण उसका शव दो टुकड़ों में गया। घटना स्थल पर काफी खून मिला है। चंद्रपुरा जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया है। रेल थाना प्रभारी सत्यदेव राम ने बताया कि युवक की उम्र करीब 25 साल के आसपास होगी। उसके शिनाख्त का प्रयास जारी है। मृतक ब्लू रंग का शर्ट, ब्लू जैकेट, ब्लू पेंट व ब्लैक कलर का उन्नी टोपी पहना हुआ था। ट्रेन गुजरने के पहले उक्त युवक स्टेशन क्षेत्र में घूम रहा था। इस मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें