वाहन के कुचलने से एक की मौत, एक घायल,ढ़ाई लाख मुआवजा के बाद जाम हटा
सुबह सात बजे से ढ़ाई बजे तक जाम रहावाहन के कुचलने से एक की मौत, एक घायल,ढ़ाई लाख मुआवजा के बाद जाम हटावाहन के कुचलने से एक की मौत, एक घायल,ढ़ाई लाख मु
चंदनकियारी डिगवाडीह एनएच 218 में बेलडीह तालाब के समीप एक्सप्लोसिव वाहन के कुचलने से राज मिस्त्री महाल निवासी बलाय बाउरी की मौत हो गई। जबकि उनके साथ चल रहे प्रकाश प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका ईलाज चास के नीजि अस्पताल में चल रहा है। सीओ चंदनकियारी के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ढ़ाई लाख चेक मृतक के परिजनों दिए जाने बाद जाम हटा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलाय बाउरी,घायल प्रकाशा प्रमाणिक एक ही बाइक पर सवार होकर चमड़ाबाद काम करने जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही है एक्सप्लोसिव कंपनी के वाहन के कुचलने के बाद घटनास्थाल पर उनकी मौत हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सीएचसी के उपरांत चास ले जाया गया। इधर झामुमो नेता किरण चन्द्र बाउरी ,माले नेता दिलीप ओझा समेत अन्य की अगुवाई में नियोजन,मुआवजा की मांग को लेर लगभग सात घंटे रोड जाम रखा गया। थाना प्रभारी,इंसपेक्टर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी जाम हटाने का बार बार आग्रह करते रहे परंतु उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। सीओ चंदनकियारी रवि कुमार आनंद ने एक्सप्लोसिव कंपनी के प्रतिनिधि सह वाहन के ऑनर के स्तर से ढ़ाई लाख का चेक,मृतक के परिजनों को इंशोरेंस क्लेम दिलाने में सहयोग के साथ मृतक के पुत्र को एक्सप्लोसिव कंपनी में गार्ड की नौकरी के लिखित आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया। सीओ कार्यालय में वार्ता के समय सीओ रवि कुमार आनंद,थाना प्रभारी सरज कुमार,झामुमो नेता किरण चन्द्र बाउरी,प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी,झामुमो नेता रूपचांद मुर्मू,समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।