सवारी वाहन पलटा, महिला की मौत
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में एक सवारी वाहन के पलटने से नसीबुन खातून की मृत्यु हो गई। हादसे में उसकी मां और भतीजी सहित अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों को गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनचतरा गांव के पास गुरुवार को सवारी वाहन पलटने से नसीबुन खातून (करीब 35 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी मां व भतीजी सहित अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से आनन-फानन में गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो व रांची रेफर किया गया। घायलों में इसराइल अंसारी, आशियाना परवीन, आसमा खातून, शमा परवीन, लखवा खातून, मो मुसर्रफ व खुशबू खातून शामिल हैं। बाइक से टकराने के बाद सवारी वाहन पलटी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया प्रखंड के लोधी से सवारी गाड़ी जेएच09एन-4107 गोमिया के लिए निकली थी। इसी वाहन में सवार होकर लोधी के परतिया निवासी नसीबुन अपनी मां और भतीजी के साथ नावाडीह प्रखंड के लहिया गांव स्थित अपने मायके जा रही थी। बनचतरा गांव में घुमावदार सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही स्वांग निवासी आमिर अंसारी की बाइक संख्या जेएच09वी-2044 से टकराने के बाद सवारी वाहन पलट गई।
हादसे के तुरंत बाद पहुंचा पुलिस-प्रशासन: गोमिया सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो सहित चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा जवानों संग पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो व रांची रेफर कर दिया गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। झारखंड आंदोलकारी सह समाजसेवी इफ्तिखार महमूद भी घायलों को राहत पहुंचाने में लगे रहे।
मुआवाज की मांग, शव उठाने सं इंकार: मृतका नसीबुन खातून के पति गुलाब रब्बानी मुम्बई में मजदूरी का कार्य करते हैं। दो बेटी एक बेटा है। स्वागं दक्षिणी के पंसस सह जेएलकेएम के युवा मोर्चा के केंद्रीय सचिव सैफ अली पहुंचकर घायलों की स्थिति को देखा। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।