सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
चित्र परिचय:8: कार्यशाला में शामिल शिक्षक व प्राचार्य।सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में तीन दिव

सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को भी किया गया। मुख्य अतिथि मार्कंडेय पांडेय व राजकुमार का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने कराया। विद्यालय के सचिव राजकुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा वंदना कालांश से लेकर शारीरिक व योग कुल पांच सत्र हैं। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से लेकर विद्यालय का विकास कैसे हो पर चर्चा होगी। संस्कृति की रक्षा कैसे की जाए। नए सत्र की तैयारी कैसे किया जाए इस पर भी चर्चा किया गया। उन्होंने दूसरे दिन कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति से रोजगार परक शिक्षा लाई जा रही है। इसलिए नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में छात्रों को शुद्ध लिखना और पढ़ना सिखाये जाने की जरूरत है। उन्हें छोटी-छोटी कहानी पढ़ाना चाहिए। जिससे उनमें भाषा का ज्ञान हो और लिखना -पढ़ना सीख सकें। प्रत्येक सत्रों में शिक्षिका ने अनुशासन का परिचय देते हुए सारे कार्य को सही समय पर संपन्न किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।