बोकारो में झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट
बोकारो में 5 से 7 मई तक सेल की विभिन्न खदानों के यूनियनों और ऑफिसर एसोसिएशन की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कर्मचारियों की कठिनाइयों, कार्यस्थल की प्रक्रियाओं में सुधार और खदान समूह की...

बोकारो। झारखण्ड में अवस्थित सेल की विभिन्न खदानों में कार्यरत यूनियन यानी एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों तथा ऑफिसर एसोसिएशन के कॉउन्सिल सदस्यों के साथ बीएसएल प्रबंधन की 5 से 7 मई तक तीन दिवसीय बैठक का आयोजन बीएसएल के प्रशासनिक भवन में किया जा रहा है। बैठक में यूनियनों के महासचिवों के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भाग लिया। सेल-बीएसएल की ओर से बैठक में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक विकास मनवटी सहित मुख्य महाप्रबंधक अंजनी कुमार शरन व चिकित्सा विभाग के प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में बीएसएल द्वारा किए गए कई अहम पहलों व गतिविधियों से संबन्धित जानकारी यूनियन प्रतिनिधियों वऑफिसर एसोसिएशन के कॉउन्सिल सदस्यों के साथ साझा किया गया।
यूनियन मीट में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की कठिनाइयों से जुड़े पहलुओं पर सार्थक चर्चा करने, कार्यस्थल पर प्रणालियों एवं प्रक्रियों में समग्र रूप से बेहतरी लाने और खदान समूह को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना था। बैठक में उपस्थित अधिशासी निदेशकों व वरीय अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।