बोकारो थर्मल मुर्गी फार्म में पाइप चोरी, पानी सप्लाई बंद
बोकारो थर्मल में चोरों ने डीवीसी के पानी सप्लाई के लिए लगी जीआई पाइप चुरा ली, जिससे कॉलोनी में पानी की सप्लाई बंद हो गई। स्थानीय लोग इस लगातार हो रही चोरी से परेशान हैं और सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं।...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी बोकारो थर्मल के गोविंदपुर सी पंचायत के मुर्गी फार्म स्थित क्वार्टर नंबर एचएमटी तीन के समीप डीवीसी पानी सप्लाई के लिए लगी चार इंच की जीआई पाइप लगभग 50 फीट चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया। जिससे कॉलोनी में पानी की सप्लाई बंद हो गई। कॉलोनी वासियों ने बताया कि अक्सर इस तरह की चोरी की घटनाएं होती रहती है जिससे बहुत ही परेशान हैं। कॉलोनी वासियों का कहना कि अभी शादी का समय आने वाला है। और रात में घर छोड़ कर डर सताते रहती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन चोरों पर अंकुश नहीं लगाती तो बड़ी घटना चोरों द्वारा घटनाएं घट सकती है। बेरमो में कुछ लोहा माफियाओं द्वारा बोकारो थर्मल में प्लास्टिक, टीना व अन्य सामाग्री कूड़ेदानों में चुनने वालोंको बोकारो थर्मल, रेलवे गेट, पंच मंदिर पानी टंकी व अन्य जगहों पर रखा गया। डीवीसी और सीसीएल के कीमती लोहे, तांबा, पीतल, स्टील आदि सामाग्रियों को रात के अंधेरे में चोरी करवाया जाता है। और दिन में प्लास्टिक की बोतलों के साथ चोरी किए कीमती सामानों को वैन में लादकर फुसरो लोहापटी लोहा माफियाओं के पास भिजवाया जाता है। अगर स्थानीय प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे तो चोरी का खुलासा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।