पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिले के शिक्षकों ने मनाया प्रतिकार दिवस
काला पट्टा लगाकर किया कार्य और शोक सभाओं में हुए शामिलपहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिले के शिक्षकों ने मनाया प्रतिकार दिवस पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने से आक्रोशित बोकारो जिले के शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रतिकार दिवस मनाया। जिला में शिक्षक, शिक्षिकाएं व शिक्षा कर्मियों ने काला पट्टा लगाकर कार्य किया व विद्यालयों में बीआरसी में टीएनए केंद्रों पर समूह में शोक सभाओं में शामिल हुए। फिर दो मिनट मौन रखकर आतंकियों की ओर से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी व घायल लोगों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के कोने कोने में शिक्षकों ने राष्ट्र और मानवता विरोधी हुए इस आतंकी कृत्य का प्रतिकार किया। आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों में व्याप्त आक्रोश का इजहार किया और आतंकवाद के समूल नाश के लिए उठाए जा रहे कदम के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की। प्रतिकार दिवस के माध्यम से आतंकी हमले के खिलाफ आवाज बुलंद करने में संघ के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, जिला अध्यक्ष राजू साहू, जिला महासचिव राजेश कुमार सिंहा,हरिकिशोर, रामरुद्र उच्च विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, हरिकिशोर, संजय कुमार आदि के साथ प्रखंड कमिटी के पदधारकों व समस्त शिक्षकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।