बीओबी ने कुरा मध्य विद्यालय में बांटा 15 सिलिंग पंखा
बीओबी ने कुरा मध्य विद्यालय में बांटा 15 सिलिंग पंखा बीओबी ने कुरा मध्य विद्यालय में बांटा 15 सिलिंग पंखाबीओबी ने कुरा मध्य विद्यालय में बांटा 15 सिलि
चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुरा मध्य विद्यालय में गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बैंक की ओर से स्कूल को 15 सिलिंग पंखा प्रदान किया गया। स्कूली बच्चों व शिक्षकों के बीच उपहार बांटा गया। साथ ही स्कूल को समाजिक दायित्व के तहत जल्द शुद्ध पेयजलापूर्ति को लेकर मशीन देने की बात कही गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में मानव अधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष किरण चन्द्र बाउरी ने कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि ऐसे सहयोग से सरकारी स्कूल और अधिक बेहतर होगा। अन्य वक्ताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनकाल पर प्रकाश डाला। अवसर पर पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो, अताउद्दीन अंसारी, ईश्वर कैवर्त, शंकर बाउरी, निरंजन, साधु कैवर्त, नीलकंठ बाउरी सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।