Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTeacher Accuses Colleague of Misconduct and Threats at School in Bokaro

डीईओ ने पीएम श्री एसएस प्लस टू हाई स्कूल कसमार के शिक्षक को किया शो कॉज

बोकारो के पीएम श्री एसएस प्लस टू हाई स्कूल कसमार की शिक्षिका सीमा ठाकुर ने अपने सहकर्मी धनंजय कुमार पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 12 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
डीईओ ने पीएम श्री एसएस प्लस टू हाई स्कूल कसमार के शिक्षक को किया शो कॉज

बोकारो, प्रतिनिधि। पीएम श्री एसएस प्लस टू हाई स्कूल कसमार की शिक्षिका सीमा ठाकुर ने स्कूल के ही शिक्षक धनंजय कुमार पर अभद्र व्यवहार करने व डराने धमकाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शिक्षिका ने इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। इस पर कारवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने संबंधित स्कूल के शिक्षक धनंजय कुमार को शोकॉज किया है। आपके खिलाफ प्रशिक्षित महिला शिक्षिका सीमा ने आपके विरुद्ध परिवार वाद पत्र दिया है। पत्र में अंकित किया गया है कि 8 मई को सुबह में उपस्थित बनाने के दौरान विद्यालय के पीजीटी शिक्षक धनंजय कुमार की ओर से उन्हें अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर डाराया गया व अपमानित किया गया है।

जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो उन्होंने अनावश्यक रूप से चिल्लाते हुए धमकी दी। जबकि इसके पूर्व भी शिक्षक धनंजय ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय की महिला शिक्षकों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। कुमार अपने स्कूल के कनीय कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं। इस घटना के बाद वह काफी सहमी व डरी हुई है। वो अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यह कृत्य एक सरकारी कर्मचारियों के अचार नियमावली व शिक्षक के मर्यादा के विरुद्ध है। महिला कर्मचारी के साथ इस तरह का व्यवहार आपत्तिजनक व अन्यंत निंदनीय है। डीईओ ने शिक्षक को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें