Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSwami Vivekananda B Ed College Celebrates Founding Day with Cultural Festivities in Chandrapura

एसवीटीटी बीएड कॉलेज करमाटांड़ का वार्षिकोत्सव मना

चंद्रपुरा के करमाटांड़ में स्वामी विवेकानंद बीएड कालेज का स्थापना दिवस रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। उद्घाटन डा संजय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने किया। सभी ने विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 13 Jan 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के करमाटांड़ स्थित स्वामी विवेकानंद बीएड कालेज का स्थापना दिवस/वार्षिकोत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मनाया गया। उद्घाटन बीबीएमकोवि के वीसी प्रतिनिधि डा संजय कुमार सिंह, पूर्वांचल विवि के प्रो अजय कुमार दुबे, रांची विश्व विद्यालय के प्रो एसके शर्मा, धनबाद के प्रो अरविंदर कौर, सीके परिहार, कालेज के निदेशक मुखलाल महतो व प्राचार्य डा मनीष कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने शिक्षक निर्माण के क्षेत्र में एसवीटीटी बीएड कालेज की सराहना की। कहा कि यहां के अध्ययनरत विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद की तरह चरित्रवान बने और अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। वार्षिकोत्सव में कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद की सद्भावना और भ्रूण हत्या पर एकांकी सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। संचालन बीएड के छात्र विकास कुमार पांडेय व अराध्या मिश्रा ने किया। कालेज के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें