जिले के सरकारी स्कूलों में होगा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर
बोकारो में सभी सरकारी स्कूलों में 13 से 16 मई तक चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर कक्षा 1 से 10 के विद्यार्थियों के शारीरिक और रचनात्मक विकास पर केंद्रित होगा। इसमें...

बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जाएगा l यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व रचनात्मक और नेतृत्व विकास के लिए चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने कहा इस चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 13 मई से लेकर 16 मई तक विद्यालय स्तर पर किया जाएगा l ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देना, शारीरिक क्षमता व उसका संतुलन और साथ नियंत्रण विकसित करना है l रचनात्मक टीमवर्क समस्या समाधान के साथ ही बच्चों की ओर से खुद के बने खेल पासपोर्ट, खेल सामग्री और कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से उनके आत्मविश्वास को निखारा जाएगा l ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य : इस ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य बच्चों के लिए मस्ती भरे खेलों के माध्यम से सीखने का अवसर देना है l शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देना,शरीर को समझना उसका संतुलन और नियंत्रण विकसित करना है l रचनात्मक नेतृत्व टीमवर्क और समस्या समाधान जैसे 21वीं सदी के कौशलों का निर्माण करना है l इसमें बच्चों की ओर से खुद के बने खेल पासपोर्ट ,खेल सामग्री और क्लात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से उनके आत्मविश्वास को निखारना है।
यह शिविर जो प्रमुख आयु वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है l समूह एक में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे शामिल होंगे l जबकि समूह दो में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चे शामिल होंगे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।