हवन के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन
चित्र परिचय:26: हवन यज्ञ में शामिल श्रद्धालु।हवन के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन हवन के साथ श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का स
धर्म जन जागरण समिति की ओर से वैशाली मोड़ मैदान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ मंगलवार को हवन कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। मुख्य यजमान योगेन्द्र कुमार व शालिनी कुमारी के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हवन के बाद महाभोग खिचड़ी का वितरण कर शुरुआत किया गया। आचार्य वशिष्ठ देशमुख महाराज ने सेक्टर 9 में भक्त जनों से मिलते हुए कहा भागवत पुराण भी शास्वत कृष्ण है। इसलिए सभी को अपने बच्चो की शादी व समारोह में अशलील गानों पर नृत्य न करे। अपने जीवन में युवा वर्ग भगवान राम और कृष्ण के आदर्श को उतारें। समापन पर अतिथि में विवेक सिंह भाजपा नेता व ए के वर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों में सत्यम भारती,रवि शंकर, योगेंद्र कुमार, गौरांग चंद्र,मनीष कुमार पाण्डेय,कुलदीप कुमार,रामनरेश प्रसाद,गणेश अग्रवाल सुजीत कुमार,गगन दास ,अशोक महली,मनोज कुमार ,गणेश महतो,नरेश कंधवे,अनमोल,बीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।