Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोStudents Shine in CBSE Heritage India Quiz Competition 2024

जीजीपीएस चास के छात्रों ने सीबीएसई प्रश्नोत्तरी में लहराया परचम

जीजीपीएस चास स्कूल के शौर्य कुमार, शुभम कुमार और रौनक ने सीबीएसई हेरिटेज इंडिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024 के पहले चरण में सफलता प्राप्त की है। इनका चयन दूसरे राउंड के लिए हुआ है, जिससे विद्यालय को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 16 Nov 2024 04:59 PM
share Share

बोकारो प्रतिनिधि। जीजीपीएस चास स्कूल के शौर्य कुमार, शुभम कुमार और रौनक ने सीबीएसई हेरिटेज इंडिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024 के पहले चरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। इन छात्रों का चयन प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के लिए हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता भारतीय धरोहर, संस्कृति, इतिहास और परंपराओं से संबंधित ज्ञान पर आधारित है। इन छात्रों ने कठिन प्रश्नों का आत्मविश्वास और कुशलता के साथ उत्तर दिया और अपनी कड़ी मेहनत व लगन से यह उपलब्धि प्राप्त की। विद्यालय के अध्यक्ष तरसेम सिंह व प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही गाइड शिक्षक कमलेश कुमार ने भी छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए दूसरे राउंड के लिए शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें