Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsStudents of MGM Higher Secondary School Win Medals at Khelo India Youth Games

एमजीएम स्कूल की जेबा नाज व साक्षी ने जीता स्वर्ण पदक

बोकारो के एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों ने आईआईएम बोधगया में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में जेबा नाज और साक्षी श्रीवास्तव ने स्वर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 11 May 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
एमजीएम स्कूल की जेबा नाज व साक्षी ने जीता स्वर्ण पदक

बोकारो, प्रतिनिधि। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ के विद्यार्थियों ने आईआईएम बोधगया बिहार में 4 से 8 मई तक हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स गतका प्रतियोगिता में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल कर स्कूल व बोकारो का मान बढ़ाया। बालिका वर्ग के टीम इवेंट में स्कूल की जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता। झारखंड बालिका वर्ग की टीम ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 81-43 अंक से पराजित कर स्वर्णिम सफलता हासिल की। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

इससे पूर्व झारखंड बालिका वर्ग की टीम ने क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को 55-32 व पंजाब को 64-56 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में झारखंड की टीम ने मेजबान बिहार की टीम को 74-73 अंक से पराजित कर श्रेष्ठता सिद्ध की। बालक वर्ग में तरुण कुमार व वेदांत भारद्वाज ने झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड की टीम ने पहले क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को 64-51 अंक से पराजित कर दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड बालक वर्ग की टीम ने मध्य प्रदेश को 64-51 अंक से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। झारखंड बालिका वर्ग की टीम को ओवर आल रनर अप का खिताब मिला। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी,प्रशिक्षक राजीव सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें