Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSteel Workers Protest Against Management s Inaction on Bonuses and Benefits in Bokaro

सेल और एनजेसीएस मिलकर इस्पात मजदूर को कर रहे तबाह: बीके चौधरी

सम्मानजनक बोनस का फैसला नहीं होने पर 1 अक्टूबर के बाद होगा आंदोलनसेल और एनजेसीएस मिलकर इस्पात मजदूर को कर रहे तबाह: बीके चौधरी सेल और एनजेसीएस मिलकर इ

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 25 Sep 2024 05:21 PM
share Share

बोकारो। जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 में बुधवार को इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें सेल प्रबंधन और एनजेसीएस गठजोड के कारण एरियर, रात्रि पाली भत्ता, बोनस ,ठेकाकर्मियों का बिना एरियर का ए डब्लू ए का मात्र 1600 रूपया का निर्णय पर चर्चा तक नहीं किया। जबकि बिना मजदूरों के चूने हुए यूनियन को एनजेसीएस में प्रबंधन की ओर से भेजे जाने पर रोष व्यक्त किया गया। इसके विरोध मे पुनः निर्णायक आन्दोलन पर चर्चा हुआ। बैठक की अध्यक्षता झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने की। उन्होंने कहा सेल प्रबंधन और एनजेसीएस मिलकर मजदूरों की हकमारी कर रही है। एनजेसीएस के प्रस्तावित 1 अक्टूबर को होने वाली बैठक में अगर इस्पातकर्मीयों को कम से कम 60 हजार रूपया बोनस और उत्पादन और मुनाफा मे 90% सहयोग करने बाले ठेकाकर्मियों को 8.33% मिल रहे बोनस का सम्मानजनक फैसला नही हुआ तो 1 अक्टूबर के बाद आंदोलन का शुभारंभ किया जायगा। बैठक मे संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, एस के सिंह,आर बी चौधरी, रोशन कुमार, बादल कोयरी, आशिक अन्सारी, एडब्लूए अंसारी, अभिमन्यु मांझी, शशिभूषण, जितेन्द्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें