Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSteel Workers and Contractors Plan Strike on October 28 Over Bonus Demands in Bokaro

ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का ऐलान, आज करेंगे सेल व्यापी हड़ताल

बोकारो में इस्पातकर्मियों और ठेका कर्मियों ने 28 अक्टूबर को बोनस भुगतान और अन्य मांगों के लिए हड़ताल का आह्वान किया है। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने बोनस स्कीम को रद्द करने, 39 महीने का एरियर भुगतान, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 28 Oct 2024 01:00 AM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। बोनस स्कीम को रद्द करने व 40,500 रूपया से ज्यादा बोनस का भुगतान करने की मांग को लेकर इस्पातकर्मी समेत ठेका कर्मी 28 अक्टूबर को हड़ताल करेंगे। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सह इंटक महामंत्री वीरेंद्र नाथ चौबे ने रविवार को एटक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। बिना शर्त 39 माह का एरियर का भुगतान करने, ग्रेच्युटी पर सीलिंग हटाने सहित अन्य मांग की गयी। एटक महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा स्थाई प्राकृतिक के काम करने वाले ठेका मजदूरों को स्थाई करने, बीजीएच में मेडिकल जांच के नाम पर ठेका मजदूरों की छटनी पर रोक लगाने, आरआईएनएल के मजदूरों को नया वेतन देने की मांग की। सीटू के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा सेल प्रबंधन की तानाशाह रवैया के खिलाफ 28 अक्टूबर को सेल व्यापी हड़ताल का आहवन किया गया है। किम्स के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर ठेका मजदूरों के बीच कोक ओवन प्लांट से लेकर सीआरएम तक लगातार शॉप बैठक किया गया। उन्होंने कहा 25 अक्टूबर को मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय द्वारा हड़ताल नोटिस पर वार्ता के लिए दिल्ली में बैठक बुलाई गई। इसमें प्रबंधन के उच्च पदाधिकारी के साथ इंटक, एटक सीटू, एचएमएस और बीएमसी के पदाधिकारी ने भाग लिया पर वार्ता विफल हो गई। मौके पर बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार सहित शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें