अधुरे वेज रीविजन व विस्थापितों पर हुए लाठी चार्ज के मुद्दे पर इस्पात मंत्री ने लिया संज्ञान
अधुरे वेज रीविजन व विस्थापितों पर हुए लाठी चार्ज के मुद्दे पर इस्पात मंत्री ने लिया संज्ञान अधुरे वेज रीविजन व विस्थापितों पर हुए लाठी चार्ज के मुद्दे

बोकारो स्टील प्लांट के अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से संसद भवन स्थित उनके कक्ष मे मिल कर कर्मचारियों के मुद्दों को रखा। तृणमुल सांसद डोला सेन के साथ सेल के अन्य यूनिट के साथियों ने आज मिलकर सेल की समस्याओं से इस्पात मंत्री को अवगत कराया। संगठन के अध्यक्ष हरिओम ने इस्पात मंत्री को सभी मुद्दे व मानव संसाधन विभाग की विफलताओं जैसे अधुरा वेज रीविजन, एमओए, एरियर , एनजेसीएस में सुधार , बोकारो की कल विस्थापित परिवार के साथ हुई घटना , स्थांतरित साथियों के साथ किए जा रहे बुरे बर्ताव आदि मुद्दे रखा। इस्पात मंत्री ने विस्थापित परिवार के साथ हुई घटना से काफी नाराजगी जाहिर कर अपने एपीएस को कड़ी कार्रवाई करने व मामले का सत्य और स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा। इस्पात मंत्र ने शीघ्र ही यूनियनों के साथ सेल मैनेजमेंट की मीटिंग कराने का आश्वासन भी दिया है। वहीं बाक्स टीम ने गुरूवार इस्पात स्टैण्डिंग कमेटी के चेयरमैन अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात कर इस्पात स्टैण्डिंग कमेटी के वेज रीविजन रिपोर्ट को लागु करने में भेदभाव का मुद्दा उठाया तो उन्होने अगली मीटिंग मे कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।