एचआरडी 2 टीम ने एसीवीएस विभाग को किया पराजित
स्टील चैंपियंस ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट एचआरडी 2 टीम ने एसीवीएस विभाग को किया पराजितएचआरडी 2 टीम ने एसीवीएस विभाग को किया पराजितएचआरडी 2 टी
बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से स्टील चैंपियंस ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l जिसमें 36 लीग मैचों की समाप्ति के बाद 12 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हुईं और गुरूवार से सुपर 12 के मैचों की शुरुआत हुई। यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा इस टूर्नामेंट में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से कुल 24 विभागीय टीमें भाग ले रही हैं। हर दिन 4 मैच का आयोजन किया जा रहा है। सुपर 12 श्रृंखला का पहला मैच एचआरडी 2 और एसीवीएस के बीच में खेला गया l जिसमें एचआरडी 2 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाया। उसके जवाब में एसीवीएस की टीम ने केवल 61 रन बनाए और इस मैच में एचआरडी 2 ने 57 रनों से विजय प्राप्त की l दूसरा मैच कोक ओवन और ब्लास्ट फर्नेस 2 के बीच खेला गयाl जिसमें कोक ओवन की टीम ने साथ विकेट के नुकसान पर 140 रनों का पहाड़ खड़ा किया lउसके जवाब में ब्लास्ट फर्नेस की टीम मात्र 84 रनों रन ही बना पाई lइस मैच को कोक ओवन ने 56 रनों से जीत लिया l तीसरा मैच बीपीएसीएल और एच आर डी 1 के बीच में खेला गया lजिसमें बीसीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रन का लक्ष्य दियाl जिसको एचआरडी वन ने 7 विकेट से जीत लिया उसके बाद चौथा मैच एसएमएस 2 और एच एस एम के बीच में खेला गयाl जिसमें एसएमएस 2 ने 80 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में एच एस एम की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 6.1 ओवर में जीत हासिल कीl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।