Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSohrai Festival Celebrated in Tribal Villages of Chandrapura with Rituals and Festivities
चंद्रपुरा के आदिवासी गांवों में सोहराय की घूम
चंद्रपुरा के आदिवासी गांवों में बुधवार से सोहराय पर्व की शुरुआत हुई। पहले दिन नायके हड़ाम द्वारा पूजा की गई और ग्रामीणों ने गोठ पूजा में भाग लिया। कई स्थानों पर मुर्गे की बलि दी गई। अगले पांच दिनों तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 9 Jan 2025 01:16 AM
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी गांवों में बुधवार से सोहराय पर्व की शुरूआत की गई। चंद्रपुरा के सरैयाटांड़ लुपसाडीह, बंदियो, भुरसाबाद, जिल्पु बेड़ा, बेड़ा, बुढ़ीडीह, परसाडीह, पारटांड़ आदि गांवों में पहले दिन विधि विधान के साथ नायके हड़ाम ने पूजा पाठ किया। गोठ पूजा में ग्रामीणों ने भाग लिया। कई जगह मुर्गे की बलि भी दी गई। आदिवासी गांवों में सोहराय के अवसर पर घर की साफ-सफाई की गई है। अगले पांच दिनों तक सोहराय पर पूजा होगी। मांदर की थाप पर रात पर गीत-नृत्य का कार्यक्रम चलेगा। सोहराय को लेकर गांवों में उत्साह का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।