आंदोलन पर उतरने की चेतावनी
आंदोलन पर उतरने की चेतावनी आंदोलन पर उतरने की चेतावनीआंदोलन पर उतरने की चेतावनीआंदोलन पर उतरने की चेतावनीआंदोलन पर उतरने की चेतावनीआंदोलन पर उतरने की
चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिनरात मिलाकर ग्रामीण फीडरों में 10 घंटा भी बिजली नियमित नहीं मिल पा रही है। विगत दो दिनों से पिंड्राजोरा, डुमरजोड, मामरकुदर, पुडरू, खमारबेंदी में भीषण बिजली संकट से ग्रामीण जुझ रहे है। दिनरात बिजली कटौती से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। बगैर बिजली ग्रामीणों के भी विभिन्न काम अटकने लगा है। सर्दी के मौसम में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मामलें को लेकर प्रखंड के उप प्रमुख मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन पर उतरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।