ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से 14 घंटे की बिजली कटौती
चास प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है। ग्रामीणों को दिन में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। पिंड्राजोरा, डुमरजोड और अन्य क्षेत्रों में कटौती के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है।...
चास। चास प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिनरात मिलाकर ग्रामीण फीडरों में 10 घंटा भी बिजली नियमित नहीं मिल पा रही है। विगत दो दिनों से पिंड्राजोरा, डुमरजोड, मामरकुदर, पुडरू, खमारबेंदी में भीषण बिजली संकट से ग्रामीण जुझ रहे है। दिनरात बिजली कटौती से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। बगैर बिजली ग्रामीणों के भी विभिन्न काम अटकने लगा है। सर्दी के मौसम में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। विधानसभा चुनाव बाद ग्रामीण आंदोलन पर उतरने की तैयारी में है। इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने कहा मरम्मति कार्यो के कारण कुछ क्षेत्रों में कटौती है। जर्जर तारों के सहारे ग्रामीण इलाकों में बिजली सफ्लाई है। जिस कारण क्षेत्रों में तार टुटने की समस्या होती है। मामलें को लेकर प्रखंड के उप प्रमुख मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि लचर बिजली व्यवस्था के कारण अब तक कृषि फीडर चालू नहीं हो सका है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने को लेकर सरकार गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।