दाना तूफान ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, किसान हुए हताश और निराश
पेटरवार और आस-पास के क्षेत्रों में ओडिसा से उठे दाना तूफान के कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों के फसलों को नुकसान पहुँचाया है, विशेषकर आलू की फसल को।...
पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार व आस -पास के क्षेत्रों में ओडिसा से उठी दाना तूफान का असर पड़ने के कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। लगातार तीन दिनों से दाना तूफान का प्रभाव होने के कारण सुबह से शाम तक हुई हल्की बारिश से जन-जीवन काफी अस्त -व्यस्त रहा। लोगों को घरों में बंद रहने को विवश होना पड़ा। जिसमें लोगों में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेटरवार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बाजार में खरीद -बिक्री का सिलसिला सुस्त रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण पेटरवार बाजार, तेनु चौक , मार्केट कॉम्पलेक्स, केवट टोला में लोगों को कीचड का सामना करना पडा जिसके कारण जनजीवन पर अस्त व्यस्त रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में बारी में लगाए जा रहे फसलों पर डाना तूफान का बुरा असर पडा। इस समय किसान अपने - अपने बारी की जुताई कर आलू, गोभी, बैगन, टमाटर, बीन, पालक, सरसों, मटर,प्याज सहित अन्य साग -सब्जी लगाए जा रहे है जो बारिश से प्रभावित व बाधित हो गया है और जो किसान इन फसलों को लगा चुके हैं उन फसलों के उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गयी है।
क्या कहते है किसान: किसान हुबलाल महतो, राधा नाथ सोरेन, रामजीत मांझी, मदन महतो सहित अन्य किसानों ने कहा कि लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बारी में बोए गए आलू का बीज गलने की संभावना बढ़ गई है जिसके कारण किसान हताश और निराश हो गए है। डाना तूफान के कारण लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिसके कारण किसान काफी मायूस है। किसानों की माने तो बारी में लगाए गए आलू की फसल को व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण मवेशी भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिसके कारण मवेशियों को भी चारा नहीं मिल पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।