शीतलहरी से बेरमो के गांव-शहर प्रभावित
बेरमो में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे लोग सर्दी-खांसी से परेशान हैं। स्कूलों के बच्चों को सुबह जल्दी घर से निकलना पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों को समस्या हो रही है। तापमान 23° अधिकतम और 10° न्यूनतम...
बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल व विद्युत नगरी सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय से लेकर गोमिया, बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा, पेटरवार व जरीडीह प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में तथा फुसरो शहर में रविवार को भी मौसम जस का तस बना हुआ है। छोटा दिन में धूप रहने के बाद शाम होते होते ठंड बढ़ जाती है। शीतलहरी के प्रकोप से लोग सर्दी-खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को ठंड ज्यादा प्रभावित कर रही है। डीएवी पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों को साढ़े छः-सात बजे सुबह घरों से स्कूल के लिए निकलना पड़ता है। ऐसे में अभिभावक सहित छोटे बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए अनेक अभिभावकों ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन से स्कूल के खुलने के समय में बदलाव की मांग की है।
मालूम हो कि रविवार को मौसम का तापमान अधिकतम 23°और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और हवा में आर्द्रता 75 फीसदी दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से इसी तरह की स्थिति बनी पड़ी है। और आगे भी कई दिनों तक इसी तरह की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में खासकर नीचे तबके के लोग ज्यादा परेशान व चिंतित हैं। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण उस तरह से नहीं किया जा रहा है। अभी भी बहुत जरूरतमंद बिना कंबल के नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।