सुबह 9 बजे तक कोहरे की चादर से ढ़का रहा बोकारो, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का
- अहले सुबह कुहासे के कारण बिजिब्लिटी रही कमसुबह 9 बजे तक कोहरे की चादर से ढ़का रहा बोकारो, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक लुढ़कासुबह 9 बजे तक कोहरे की चा
बुधवार को जिले भर में बढ़ी कोहरे के कारण ठंड का असर बढ़ गया है। न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने व ठंडी हवाओं के चलने के कारण दिनभर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 9 बजे सूर्य के दर्शन हुए वहीं शाम 4 बजे ही सूर्य बादलो में ढ़क गया। ठंड का असर बाजार में भी दिखा। जहां करीब 5 बजते ही बाजार व सड़को पर इक्के दुक्के ही लोग दिख रहे थे। सुबह घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी काफी कम रही। जिस कारण नया मोड़ बस स्टैंड पर अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। शहर के मुख्य व्यवसायिक स्थल सिटी सेंटर सहित चास व अन्य मार्केट में लोगों का आवागमन लगभग नगण्य रहा।
ठंड से ठिठुरते बच्चे पहुंचे स्कूल
जिले भर में ठंड बढ़ने के बावजूद बुधवार को जिले के लगभग सभी स्कूल खुल गए। छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के कारण बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान दिखे। जिला प्रशासन की ओर से 13 जनवरी तक 8वीं तक स्कूल बंद करने के लिए निर्देश दिए गए थे। लेकिन बुधवार को अत्यधिक ठंड के वावजूद अभी तक किसी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए गए । जबकि बुधवार को ठंड की वजह से स्कूली छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बसों का परिचालन प्रभावित
नया मोड़ बस पड़ाव से रांची, धनबाद और गिरिडीह के लिए बसों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण बुधवार को दिन के 9 बजे तक ऑटो सहित अन्य छोटे वाहनों के कम चलने के कारण इक्के दुक्के लोग ही बस स्टैंड पर पहुंचे।
मरीजों का रखें ख्याल
बढ़े हुए ठंड में बुर्जूग व डायबिटीज मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर उनका विशेष ख्याल रखना चाहिए। चिकित्सक अर्जुन प्रसाद के अनुसार बुर्जूगों को तले हुए भोजन से परहेज करना चाहिए। साथ ही गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। यही नहीं डायबिटीज मरीजों को भी खानपान का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।