सात दिन पहले दिल्ली से वाराणसी होते हुए बोकारो पहुंची युवती निकली कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण ने बीएसएल के सेक्टर इलाकों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बीएसएल के सबसे घनी आबादी वाले सेक्टर 9बी स्थित पेटल चौक के समीप 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सेक्टर...
कोरोना संक्रमण ने बीएसएल के सेक्टर इलाकों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बीएसएल के सबसे घनी आबादी वाले सेक्टर 9बी स्थित पेटल चौक के समीप 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सेक्टर क्षेत्र में नई मरीज मिलने के साथ बोकारो में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हो गई है। वहीं, जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग को दोपहर में ही सेक्टर 9 में कोरोना मरीज की जानकारी मिली थी। मरीज को ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को घंटों मशक्कत करना पड़ा। मरीज के आवास का पता चलने के बाद चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टर 9बी पहुंची। युवती को 108 एंबुलेंस से बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कोरोना मरीज की पुष्टि करते हुए कहा कि मरीज को बीजीएच अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके माता-पिता को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि युवती लगभग एक सप्ताह पहले दिल्ली से वाराणसी से आई थी। बनारस में एक-दो दिन रुकने के बाद बोकारो सेक्टर 9 बी स्थित अपने क्वार्टर में लौटी थी। तीन दिन पहले सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार
को आई।
कोरोना मरीजों की संख्या आठ : 21 जून को गोमिया प्रखंड में एक साथ सात कोरोना संक्रमित मिले थे। बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हो गई।
घनी आबादी होने के कारण बनेगा छोटा कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 9 काफी घनी आबादीवाला इलाका है। आमजनों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए उस स्ट्रीट को छोटा कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि बिना जरूरी के घर के बाहर न निकलें। जब भी घर से निकलें मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।
युवती के माता-पिता का लिया जाएगा स्वाब : सिविल सर्जन ने बताया कि युवती के माता-पिता को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। शुक्रवार को दोनों के स्वाब लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम सेक्टर 9सी स्थित दामाद के क्वार्टर पर गई थी। जहां बड़ी बेटी, दामाद और उनके बच्चे रहते हैं। सीएस ने बताया कि इन सभी को होम क्वारंटाइन में रखने को कहा गया है। इन सभी सदस्यों के सैंपल शुक्रवार को लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।